मोहित जायसवाल के नेतृत्व में भाजपाइयों ने किया थानाध्यक्ष राजपुर एवं चौकी प्रभारी जाखन का स्वागत

310

देहरादून। शनिवार को वरिष्ठ भाजपा नेता मोहित जायसवाल ने अपने साथियों सांग राजपुर के नए थाना अध्यक्ष मोहन सिंह एवं जाखन चौकी प्रभारी नवीन जोशी का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया।

भाजपाइयों ने थानाध्यक्ष एवं चौकी प्रभारी को क्षेत्र में बढ़ रही मादक पदार्थों की तस्करी एवं अपराधों पर नकेल कसने के लिए पुलिस को पूर्ण सहयोग करने का आश्वासन दिया।

थानाध्यक्ष एवं चौकी प्रभारी का स्वागत करते भाजपा नेता मोहित जायसवाल एवं अन्य

स्वागत करने वालों में वरिष्ठ नेता भाजपा मोहित जयसवाल, पार्षद वार्ड 06 संजय नोटियाल, विश्व हिन्दू परिषद जाखन खंड अध्यक्ष गौरव रस्तोगी, बजरंग दल सयोंजक जाखन खंड शिवालिक थापा, जीतेन्द्र रावत, सिद्धार्थ आले, वरुण क्षेत्री, सिद्धार्थ शुक्ला, गौरव सिसोदिया, सतेंद्र पाल, प्रथम कौशिक, श्याम बिहारी, अजय जोशी, संगीत शुक्ला आदि मौजूद रहे।