यूपी बोर्ड 12वीं अंग्रेजी का पेपर लीक होने से दो दर्जन जिलों में रद्द हुई परीक्षा

299

लखनऊ। यूपी बोर्ड 12वीं की परीक्षा से जुडी बड़ी खबर सामने आ रही है. यूपी बोर्ड परीक्षा में 12वीं का अंग्रेजी पेपर लीक हो गया है। यूपी बोर्ड 12वीं की परीक्षा से जुडी बड़ी खबर सामने आ रही है. यूपी बोर्ड परीक्षा (UP Board Exam 2022) में 12वीं का अंग्रेजी पेपर लीक हो गया है। सीएम योगी आदित्यनाथ के आदेश पर पेपर निरस्त कर दिया गया है। 24 जिलों में परीक्षा रद्द करने का निर्णय लिया गया है। यह परीक्षा आज दोपहर दो बजे आयोजित होने वाली थी. परीक्षा रद्द होने के बाद अगली तारीख का एलान अभी नहीं हुआ है. इसके बारे में यूपी बोर्ड जल्दी सूचना जारी कर सकता है।

पेपर लीक होने की वजह से इन 24 जिलों में अंग्रेजी विषय की 12वीं की परीक्षा हुई रद्द

आगरा, मैनपुरी, मथुरा, अलीगढ़, गाजियाबाद, बागपत, बदायूं, शाहजहांपुर, उन्नाव, सीतापुर, ललितपुर, महोबा, जालौन, चित्रकूट, अंबेडकर नगर, प्रतापगढ़, गोंडा, गोरखपुर, आजमगढ़, बलिया, वाराणसी, कानपुर देहात,
एटा और शामली जिला शामिल है