योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी देने के मामले में नाबालिग आगरा से गिरफ्तार

334

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी देने के मामले में राजधानी पुलिस ने सोमवार को एक नाबालिग को आगरा से गिरफ्तार किया है।

धमकी भरा मैसेज रविवार की शाम को यूपी डॉयल 112 के वाट्सएप नम्बर पर भेजा गया था। इसके बाद हरकत में आयी पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरु कर दी थी।

थाना प्रभारी सचिन सिंह ने बताया कि पुलिस टीम ने नाबालिग को आगरा के ग्राम अकोला से पकड़ा है। उसके पास से एक मोबाइल फोन भी बरामद किया है।

प्राथमिक पूछताछ में उसने बताया कि विद्यालय बंद होने व पुलिस द्वारा घर के बाहर मैच ना खेलने देने से वह काफी नाराज था। इसकी वजह से उसने यह मैसेज किया था।

जांच में यह बात सामने आयी है कि नाबालिग ने मोबाइल से भेजे गए मैसेज को डिलीट कर दिया था। पुलिस अब डिलीट किए गए मैसेज को सर्विलांस व साइबर सेल की मदद से रिकवर करने का प्रयास कर रही है।

थाना प्रभारी ने बताया कि नाबालिग को बाल न्यायालय में पेश किया जा रहा है और यह भी पता लगाया जा रहा है कि मैसेज भेजने के पीछे अपचारी के अलावा कोई अन्य लोग तो नहीं शामिल है।

www.astitvatimes.com