राजधानी के प्रेमनगर स्थित कालरा स्वीट शॉप में लगी भीषण आग, लाखों का माल स्वाहा

283

देहरादून। राजधानी के प्रेमनगर चौक स्थित कालरा स्वीट शॉप एंड रेस्टोरेंट में आज सुबह भीषन आग लग गई।

प्रेमनगर बाजार स्थित कालरा स्वीट शॉप मेंआग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाडियां और पुलिस मौके पर पहुंच गई और आग बुझाने की कोशिशों में जुट गई। घंटों की कडी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है। गनीमत रही कि दुकान में रखे गैस सिलेंडरों तक आग नहीं पहुंची, नहीं तो और बड़ा हादसा हो सकता था। आग से लाखों रूपये के सामान और मिठाइयों का नुकसान हुआ है।