राजधानी दून में प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस में जीएसटी विभाग का छापा, 22 लाख की रकम बरामद

0
170

देहरादून। राजधानी देहरादून के सहस्त्रधारा रोड पर जीएसटी कमिश्नर ने सूचना के आधार पर प्रॉपर्टी डीलर के दफ्तर से करीब 22 लाख रुपए बरामद किए हैं। मामला सहस्त्रधारा रोड के टच वुड स्कूल के पास का है। यह पैसा एक बैग में रखा गया था और इस पैसे का प्रॉपर्टी दफ्तर चलाने वाले लोग कोई जवाब नहीं दे सके। मामले की जानकारी आयकर विभाग को दे दी गई है।

जीएसटी कमिश्नर सुनील शाह ने बताया कि एक सूचना के आधार पर प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस में छापा मारकर ₹22 लाख बरामद किए गए हैं यह पैसा किस लिए रखा गया था इसका कोई जवाब अभी तक प्रॉपर्टी डीलर नहीं दे पाए हैं। सूचना के अनुसार अभी तक यह भी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कहीं यह पैसा किसी राजनीतिक दल या फिर चुनाव लड़ रहे किसी प्रत्याशी से जुड़ी रकम नहीं है। बहरहाल इस रकम को कब्जे में लेने के बाद अब विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here