राजधानी देहरादून में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, दो युवतियों समेत छह गिरफ्तार

289

देहरादून। राजधानी देहरादून में आज सुबह पुलिस ने एक होटल में छापा मारकर वहां चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है छापेमारी के बाद होटल में हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल और पुलिस की संयुक्त टीम ने मसूरी क्षेत्र के भट्टा फॉल स्थित एक होटल में आज सुबह 4:00 बजे छापेमारी की जहां पुलिस ने 2 लड़कियों समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के मुताबिक यह पूरा रैकेट हरियाणा से संचालित हो रहा था। स्थानीय पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्हें काफी समय से खेलने क्षेत्र में सेक्स रैकेट चलने की जानकारी मिल रही थी जिसके बाद आज होटल में अचानक छापेमारी की जिसमें वहां दो युवतियों समेत छह लोग आपत्तिजनक स्थिति में मिले जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार सभी लोगों से पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है। पुलिस आज किसी समय पूरी घटना का खुलासा कर सकती है।