देहरादून। कोरोना संक्रमित राज्यपाल बेबी रानी मौर्य को एम्स ऋषिकेश में भर्ती किया गया है। उनके उपचार के लिए एम्स अस्पताल प्रशासन ने पांच विशेषज्ञ डाॅक्टरों की टीम गठित की है। एम्स अस्पताल प्रशासन के डीन, प्रोफेसर यू.बी. मिश्रा ने बताया कि राज्यपाल स्वस्थ हैं।
उधर, मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी के कोरोना संक्रमित 58 प्रशिक्षु अधिकारियों को मेडिकल टीम की निगरानी में रखा गया है। उनकी हालत स्थिर है। अकादमी में एक हैल्प डेस्क भी बनाया गया है। अकादमी के निदेशक डा. संजीव चोपड़ा कोविड-19 को लेकर नियमित बैठक ले रहे हैं, ताकि संक्रमण न फैले।
www.astitvatimes.com