राहुल गांधी का चमोली आपदा प्रभावित क्षेत्र का प्रस्तावित दौरा स्थगित

278

देहरादून। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का बुधवार को चमोली के जोशीमठ क्षेत्र के दैवीय आपदा प्रभावित क्षेत्र का दौरा राहत कार्यों में बाधा की आशंका के चलते स्थगित हो गया है।

यह जानकारी देते हुए कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेन्द्र यादव ने बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को दिनांक 10 फरवरी को नई दिल्ली से चलकर प्रातः 8ः00 बजे जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट पहुंचकर जौलीग्रान्ट से हैलीकाॅप्टर के माध्यम से चमोली के आपदा ग्रस्त क्षेत्र पहुंचना था। परन्तु राहत कार्यों में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो इसके चलते राहुल गांधी का दौरा स्थगित कर दिया गया है।

उन्होंने कहा कि पार्टी अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी एवं पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत एवं नेता प्रतिपक्ष डाॅ0 इन्दिरा हृदयेश से दूरभाष पर वार्ता कर स्थिति की जानकारी ली तथा दैवीय आपदा से प्रभावित लोगों की यथा संभव मदद के निर्देश दिये हैं।

उन्होंने यह भी बताया कि प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह एवं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत वरिष्ठ कांग्रेसजनों के साथ स्वयं घटना स्थल पर हैं वहीं पूर्व मंत्री राजेन्द्र भण्डारी एवं मनीष खण्डूरी के नेतृत्व में युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष संदीप भण्डारी एवं उनके युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं की टीम अन्य राज्य के निवासी जो आपदा में मारे गये हैं तथा लापता हैं उनके परिजनों के भोजन, ठहरने आदि की व्यवस्था मे लगी हुई है तथा नेता प्रतिपक्ष डाॅ0 इन्दिरा हृदयेश शासन-प्रशासन के साथ लगातार सम्पर्क करते हुए स्थिति का जायजा ले रही हैं।

उन्होंने बताया कि रहुल गांधी ने प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, नेता प्रतिपक्ष डाॅ0 इन्दिरा हृदयेश, पूर्व मंत्री राजेन्द्र भण्डारी, पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष खण्डूरी, पूर्व विधायक जीत राम, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विरेन्द्र रावत सहित सभी वरिष्ठ कांग्रेसजनों को निर्देश दिये हैं कि जब तक राहत एवं बचाव कार्य चलता रहे वे कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ शासन-प्रशासन के साथ बराबर समंजस्य बिठाते हुए राहत कार्यों में जुटे रहें।