देहरादून। कांग्रेस के युवा नेता ननूरखेड़ा से पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य राहुल पवार रॉबिन को सोमवार को अजबपुर ब्लॉक कांग्रेस का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया। पार्टी के अजबपुर ब्लॉक अध्यक्ष विजय प्रताप मल्ला ने राहुल पवार को नियुक्ति पत्र सौंपा। साथ ही उन्होंने रॉबिन से कांग्रेस की नीतियों को घर घर तक पहुंचा कर पार्टी को मजबूत करने की अपेक्षा जताई।
उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से बेरोजगारी से परेशान युवा कांग्रेस से जुड़ रहे हैं उसको देखते हुए यह तय हो चला है कि आने वाला समय कांग्रेस का है क्योंकि महंगाई बेरोजगारी जैसी समस्याओं से कांग्रेस ही निजात दिला सकती है।
राहुल पवार रॉबिन के कार्यकारी अध्यक्ष बनने पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रभुलाल बहुगुणा, सूरत सिंह नेगी, प्रवीण पुरोहित, प्रदेश सचिव सुमित नेगी मोंटू, संदीप शर्मा, पूर्व प्रधान अनमोल चौहान, महेश जोशी,मंजू तोमर, युवा नेता तुषार पाल, विनीत डोभाल,विशाल उनियाल आदि ने शुभकामनाएं दी है