देहरादून। राजधानी देहरादून के सहसपुर ब्लॉक की ग्राम पंचायत लक्ष्मीपुर में एक बार फिर निवर्तमान प्रधान रूपा देवी एवं पिछले चुनाव में दूसरे नंबर पर रही आसमीन आमने-सामने है। लगभग तीन हज़ार मतदाताओं वाली इस ग्राम पंचायत में एक बार फिर जीत का ताज अपने सिर पर पहनने के लिए जहां श्रीमती रूपा देवी ने फिर से अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। वहीं पिछले चुनाव में उनसे पिछड़ने वाली आसमीन ने भी पिछली बार मिली हार को जीत में बदलने के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल कर जनसंपर्क शुरू कर दिया है।
लक्ष्मीपुर ग्राम पंचायत से ही वरिष्ठ समाजसेवी मोईन खान ने भी अपनी भाभी शाहना खातून को चुनाव मैदान में उतारा है। उनके अलावा और प्रत्याशी भी चुनाव मैदान में हैं। नामांकन पत्र दाखिल करने की आज अंतिम तिथि है हो सकता है शाम तक कोई और प्रत्याशी भी चुनाव मैदान में कूद जाए। चुनाव मैदान में अंतिम समय तक कौन डटेगा और कौन हटेगा यह तस्वीर तो नाम वापसी के बाद ही साफ हो पाएगी। परंतु इस सीट पर मुकाबला एक बार फिर दिलचस्प होने जा रहा है।