वोकल फॉर लोकल: रोशन करें किसी का घर, इस दिवाली ख़रीदें मोमबत्ती

326

देहरादून। कोविड की मार से गरीब लोगों का रोज़गार भले ही छिन गया हो,इनके घरों में चूल्हे बंद हो गए हों, लेकिन इनका आत्म सम्मान ख़त्म नहीं हुआ। ये लोग और यहाँ तक की बच्चे भी अलग अलग तरह के कामों में लगकर अपना घर चला रहे हैं।

चुना भट्टा रायपुर में ऐसे ही कई गरीब बच्चे दिवाली के लिए मोमबत्तियाँ और दिए बनाकर अपनी रोज़ी का जुगाड़ कर रहे हैं। आप भी उनकी मदद उनके आत्म सम्मान के साथ करना चाहें तो कर सकते हैं। उनकी बनायी मोमबत्तियाँ व दिए ख़रीदकर।इस दिवाली अपने साथ किसी गरीब का भी घर रोशन करें।
संपर्क सूत्र- 8126456135