शर्मनाक: शिक्षा अधिकारी द्वारा महिला पत्रकार से अभद्रता का वीडियो वायरल, कांग्रेस ने की घटना की निंदा

4

 

कांग्रेस ने भी इस शर्मनाक घटना को निंदनीय बताते हुए आरोपी अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की है

देहरादून | राजधानी देहरादून में शिक्षा विभाग से एक बेहद ही शर्मनाक घटना सामने आई है, जिसमें प्राथमिक शिक्षा निदेशक अजय नौडियाल कवरेज कर रही महिला पत्रकार पर थप्पड़ मारने के लिए हाथ उठाने के साथ ही अभद्रता करते हुए मारपीट करने का प्रयास करते हुए साफ दिखाई दे रहे हैं। डीएलएड प्रशिक्षितों की नियुक्ति में लगातार टालमटोल से गुस्साए अभ्यर्थियों का प्रदर्शन पहले से चल रहा था, लेकिन बुधवार को निदेशालय परिसर में जो हुआ, उसने पूरे मीडिया और शिक्षा जगत को हिला कर रख दिया है।

जानकारी के अनुसार, कवरेज के दौरान महिला पत्रकार ने नियुक्तियों में देरी को लेकर सवाल पूछा, तो निदेशक बौखला उठे। आरोप है कि उन्होंने पत्रकार को थप्पड़ जड़ दिया और हाथ में पकड़ा फोन छीनकर जमीन पर पटक दिया। घटना के तुरंत बाद माहौल उग्र हो गया। पत्रकारों और प्रदर्शनकारियों ने इसे लोकतंत्र पर हमला और सत्ता की दबंगई करार दिया।

 

यह सत्ता का अहंकार है: कांग्रेस
इस शर्मनाक घटना पर कांग्रेस ने भी सख्त नाराजगी जताई है। पार्टी के पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा ने कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पत्रकारों पर इस प्रकार हाथ उठाना बहुत ही गंभीर मामला है और कांग्रेस इसकी कड़ी निंदा करती है। यह लोकतंत्र नहीं, सत्ता की गोद में बैठे अधिकारियों का अहंकार है। उन्होंने मांग की कि आरोपी अधिकारी के खिलाफ तत्काल निलंबन की कार्यवाही करते हुए एफआईआर दर्ज होनी चाहिए।