सद्भावना क्रिकेट एकेडमी ने साईं क्रिकेट एकेडमी को हराया,

299


रिपोर्ट खालिद मलिक


ग्रीन वैली क्रिकेट एकेडमी में चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता में सद्भावना की टीम ने सहारनपुर की टीम को हराकर अगले राउंड में प्रवेश किया।
खेड़ा अफगान के ग्रीन वैली क्रिकेट एकेडमी में चल रहे अमर शहीद क्रिकेट गोल्ड कप टूर्नामेंट में रविवार को सद्भावना नकुड वह सहारनपुर साईं क्रिकेट एकेडमी के बीच मैच खेला गया। जिसमें पहले खेलते हुए साईं साईं क्रिकेट एकेडमी की टीम ने निर्धारित 25 ओवर में यासिर के शानदार 77 रोहित के 64 राजवीर के 35 रनों की बदौलत 275 रनों का लक्ष्य विपक्षी टीम सद्भावना क्रिकेट एकेडमी के सामने रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सद्भावना की टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 1 विकेट से जीत अपने नाम की। जिसमें अभिषेक ने 57 आशु में 52 तथा आदेश के 51 रनों की बदौलत रोमांचकारी मैच में लास्ट गेंद पर छक्का लगाकर जीत अपने नाम की तथा अगले राउंड में प्रवेश किया। अंपायर की भूमिका दीपक सैनी व अनिल ने निभाई स्कोरर समद रहे। मैन ऑफ द मैच शानदार प्रदर्शन करने वाले आशु को दिया गया। इस मौके पर ग्रीन वैली क्रिकेट एकेडमी के कोच अर्जुन सिंह, संजय विश्वकर्मा, रजत, अंकित कुमार, समरेज़ सैफी, प्रिंस, आदि रहे।