सपा जिलाध्यक्ष ने नानौता में मृतक स्कूल संचालक के घर पहुंच कर सांत्वना जताई

295

रूद्रसेन बोले पुलिस प्रशासन जल्द से जल्द करें खुलासा

www.astitvatimes.com
नानौता। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष चौधरी रुद्रसेन ने आज कस्बा नानौता में 2 दिन पूर्व हुई स्कूल संचालक अहमद हसन की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बीच परिजनों के मध्य पहुंचकर सांत्वना दी।

ज्ञात हो कि 2 दिन पूर्व कस्बा नानौता में एक स्कूल के संचालक अहमद हसन पुत्र जफर हुसैन का मस्जिद के निकट शव मिलने से सनसनी फैल गई थी जहां कुछ लोग इसे साजिश के तहत हत्या बता रहे हैं वहीं कुछ लोग दुर्घटना के कारण हुई मृत्यु की बता रहे है संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत का कारण तो जांच के बाद ही पता चल पायेगा।

आज समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष चौधरी रुद्रसेन आज स्कूल संचालक के घर पहुंच परिजनों को सांत्वना देते हुए कहा कि हम आपके साथ हैं और दुख की इस घड़ी में जो भी संभव हो पाएगा आप लोगों की मदद की जायेगी।

उन्होंने मृतक के आवास से ही थानाध्यक्ष नानौता वीरेश गिरी को कॉल करके पूरे मामले का जल्द से जल्द खुलासा करने को भी कहा।