समाजसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए यूथ आइकॉन अवार्ड से नवाजे़ गये जोगेंद्र सिंह पुंडीर

326

देहरादून। यूथ आइकॉन की ओर से उत्तराखंड यूथ आईकॉन फाउंडेशन द्वारा अवार्ड सेरेमनी का आयोजन रविवार को किया गया। सेरेमनी में विभिन्न क्षेत्रों की शख्सियतों को उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया।

आईआईडीटी ऑडिटोरियम सर्वे चौक में अवार्ड सेरेमनी का शुभारंभ प्रदेश के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने और कैबिनेट मंत्री
स्वामी यतिश्वरानंद ने किया। वही कोरोना काल जैसी महामारी में जनता की सेवा करने वाले और हर तरीके से समाजसेवा के क्षेत्र में अपना उत्कृष्ट योगदान देने वाले समाजसेवी जोगेंद्र सिंह पुंडीर को सीएम धामी ने समाजसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट समाजसेवी का यूथ आइकन अवार्ड देकर सम्मानित किया। यूथ आइकन अवार्ड के चेयरमैन डॉ महेश कुडियाल और संरक्षक उत्तराखण्ड अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष डॉ. आरके जैन और शशी भूषण मैथानी समाजसेवियों द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।