नई दिल्ली। सशस्त्र सीमा बल ने कांस्टेबल के 543 विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मंगाए हैं। इनमें धोबी, नाई, दर्जी, सफाईवाला, माली, ड्राइवर, कुक, बढ़ई समेत कई अन्य पद शामिल हैं। इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के लिए जरूरी है कि उसने मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास किया को। इसके साथ ही 1 से 2 साल का अनुभव होना भी जरूरी है।
सभी पदों के लिए आयु सीमा अलग-अलग तय की गई है। अभ्यर्थियों का अंतिम चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक परीक्षण और स्किल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। उम्मीदवार इन पदों के लिए आधिकारिक वेबसाइट ssbrectt.gov.in पर 18 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। सामान्य वर्ग को फॉर्म के साथ 100 रुपए का शुल्क देना होगा। एसटी, एससी और महिला अभ्यर्थियों के लिए शुल्क माफ है। उन्हें फीस जमा नहीं करनी है।