सहकारी समितियों के चुनाव का कार्यक्रम जारी, 24 और 25 फरवरी को होगा मतदान

100

अस्तित्व टाइम्स

प्रदेश में बहुउद्देशीय किसान सहकारी समितियों में प्रबंध कार्यकारिणी के चुनाव को लेकर कार्यक्रम जारी हो गया है। आगामी 11 फरवरी को अनन्तिम मतदाता सूची का प्रदर्शन समिति कार्यालयों पर किया जाएगा।

देहरादून। निकाय चुनाव का शोर थमने के बाद अब सहकारिता चुनाव का बिगुल बज गया है। सहकारी समितियों में प्रबंध समितियों के चुनाव की तैयारियों ने रफ्तार पकड़नी शुरू कर दी है। 25 फरवरी को समितियों के चुनाव संपन्न हो जाएंगे।

चुनाव की घोषणा के साथ ही सहकारिता राजनीति के माहिर खिलाड़ियों ने जोड़ तोड़ बैठाना शुरू कर दिया है। प्रदेश में बहुउद्देशीय किसान सहकारी समितियों में प्रबंध कार्यकारिणी के चुनाव को लेकर कार्यक्रम जारी हो गया है। आगामी 11 फरवरी को अनन्तिम मतदाता सूची का प्रदर्शन समिति कार्यालयों पर किया जाएगा। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि जिले की 39 समितियों में डायरेक्टर पदों के लिए 24 फरवरी को मतदान और परिणामों की घोषणा होगी। इसके बाद 25 फरवरी को सभापति व उप सभापति पदों पर मतदान के बाद परिणामों की घोषणा कर दी जाएगी। साथ ही अन्य संस्थाओं को भेजे जाने वाले प्रतिनिधियों का चुनाव भी उसी दिन हो जाएगा।

चुनाव प्रक्रिया का कार्यक्रमः

-11 फरवरी:अनंतिम मतदाता सूची जारी की जाएगी।

14 फरवरी: नामांकन पत्रों की बिक्री शुरू होगी।

24 फरवरी: प्रबंध कमेटी के सदस्यों का चुनाव होगा और मतगणना के बाद परिणाम घोषित किए जाएंगे।

25 फरवरी: प्रतिनिधियों के लिए मतदान कराया जाएगा। इसी दिन सभापति, उपसभापति और अन्य संस्थाओं के प्रतिनिधियों के लिए नामांकन पत्र जारी किए जाएंगे और चुनाव परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।

महिलाओं के लिए आरक्षणः
इस चुनाव में पहली बार महिलाओं के लिए 33% आरक्षण की व्यवस्था लागू की गई है। इससे सहकारी क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी बढ़ने और उनकी भूमिका मजबूत होने की उम्मीद है।

चुनावी तैयारियां:
राज्य सहकारी निर्वाचन प्राधिकरण ने चुनाव प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। प्रदेश की 670 से अधिक सहकारी समितियों में चुनाव प्रक्रिया शुरू हो गई है।