अन्ना हजारे ने कहा किसान बिल नहीं हुआ वापस तो समर्थन में होगा जन आंदोलन

284

नई दिल्ली। सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने आंदोलनरत किसानों का समर्थन किया है।

उन्होंने कहा कि अगर किसानों की मांगें पूरी नहीं हुई तो वो केंद्र सरकार के खिलाफ किसानों के समर्थन में जनांदोलन शुरू करेंगे। 83 साल के बुजुर्ग अन्ना हजारे ने कहा, “लोकपाल आंदोलन ने तत्कालीन कांग्रेस सरकार को हिला दिया था. मैं  किसानों के विरोध प्रदर्शनों को उसी तर्ज पर देखता हूँ।

हज़ारे ने कहा कि भारत बंद के दिन भी उन्होने अपने गाँव रालेगन-सिद्धि में एक संगठन का आयोजन किया था. मैंने किसानों के समर्थन में एक दिन का उपवास भी किया था।