अस्तित्व टाइम्स
देहरादून। नगर निगम देहरादून के चुनाव में आजाद समाज पार्टी ने भी आधा दर्जन से अधिक प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतारा है। आजाद समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष कपिल कुमार के साथ पार्टी प्रत्याशी आज नामांकन करने के लिए नगर निगम पहुंचे और अपना नामांकन पत्र जमा कराया। इस अवसर पर आजाद समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष कपिल कुमार ने कहा कि पार्टी उत्तराखंड में भी संगठन का तेजी से विस्तार कर रही है। कपिल ने बताया कि पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद चंद्रशेखर आजाद भी प्रचार करने के लिए देहरादून आएंगे। उन्होंने बताया कि
पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर बड़ी संख्या में लोग पार्टी से जुड़ रहे हैं। उन्हें बताया कि आज आधा दर्जन से अधिक पार्षद प्रत्याशियों ने नामांकन जमा कराया है सभी प्रत्याशियों को पार्टी मजबूती के साथ चुनाव लड़ाएगी।
आजाद समाज पार्टी के इन प्रत्याशियों ने किया नामांकन
1 ) वार्ड नंबर 09 रिंकी कुमारी
2) वार्ड नंबर 13 सीमा सूर्यवंशी
3) वार्ड नंबर 42 सोनिया कुमारी
4) वार्ड नंबर 46 नरोत्तम देवी
5) वार्ड नंबर 75 शहजाद
6) वार्ड नंबर 78 जेबा खान