उत्तराखंड: रेलवे स्टेशन से चोरी हुआ आठ महीने का मासूम, पुलिस तलाश में जुटी

15

देहरादून। हरिद्वार से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां रेलवे स्टेशन से आठ महीने का मासूम बच्चा चोरी हो गया। उत्तर प्रदेश के बनारस निवासी एक परिवार हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर आया था कुछ देर आराम करने की नीयत से वह वहीं लेट गए। सफर की थकान होने के चलते उनकी आंख लग गई इसी दौरान एक महिला द्वारा बच्चे को ले जाने की बात सामने आई है। मामले की जानकारी मिलते ही जीआरपी पुलिस में हड़कंप मच गया और बच्चे की तलाश में ऋषिकेश समेत अन्य स्थानों पर खोजबीन शुरू कर दी गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बनारस निवासी सुरेश पुत्र राजकुमार ने जीआरपी को तहरीर देते हुए बताया कि वह अपनी पत्नी और परिवार के साथ बनारस से रेलवे स्टेशन हरिद्वार पर आया था। इस दौरान प्लेट फार्म न. 1 देहरादून छोर की तरफ वह और उसका परिवार किनारे पर सो रहे थे। जब मैने उठकर अपने बच्चे को देखा तो वह वहा नही मिला। जिसके बाद पुलिस को सुचना दी गई। वही, एसओ हरिद्वार जीआरपी अनुज सिंह ने बताया कि एक महिला द्वारा बच्चे को ले जाने का मामला सामने आया है। महिला बच्चे को लेकर हावड़ा ऋषिकेश ट्रैन में बैठ कर स्टेशन से बच्चे को लेकर चली गई। महिला की तलाश में जीआरपी की टीम द्वारा ऋषिकेश रेलवे स्टेशन पर डेरा डाला हुआ है। जल्द ही बच्चे बरामद कर लिया जाएगा।