देहरादून/सहारनपुर। उत्तराखंड परिवहन निगम की बस से सहारानपुर में बड़ी मात्रा में हरियाणा मार्का की शराब बरामद की गई है। उप आबकारी आयुक्त के निर्देशन में जिला आबकारी अधिकारी सहारनपुर रवि शंकर द्वारा अवैध शराब की रोकथाम को लेकर चलाए जा रहे अभियान में आबकारी निरीक्षकों की टीम के साथ बड़ी क़ामयाबी हासिल हुई है।
मुखबिर की सूचना पर जिला आबकारी अधिकारी रवि शंकर ने जब आधी रात को करीब 1 बजे सरसावा हरियाणा बॉर्डर पर पहुँचकर कड़ाई से चैकिंग अभियान चलाया तो आबकारी टीम ने चैकिंग अभियान में उत्तराखंड की एक रोड़वेज बस से भारी मात्रा में हरियाणा मार्का अवैध शराब बरामद करने में महत्वपूर्ण सफ़लता प्राप्त की है। बॉर्डर से एक रोडवेज बस से भारी मात्रा में अवैध शराब की खेप जब्त कर टीम ने इस मामले में बस के परिचालक को तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है।
बताया जा रहा है कि हरियाणा से शराब खरीद कर उत्तराखंड में बढ़े दामों पर शराब की बिक्री कर मोटा मुनाफा कमाया जा रहा था। पकड़ी गयी शराब को परिचालक उत्तराखंड रोड़वेज बस में चंडीगढ़ से देहरादून ले जा रहें थे। हरियाणा से तस्करी कर लायी जा रही अवैध शराब की खेप ज़िला आबकारी अधिकारी रवि शंकर के मुखबिरी तंत्र की रडार पर आने से पकड़ी गयी है। ज़िला आबकारी अधिकारी रवि शंकर ने बताया कि आबकारी निरीक्षक पंकज सिंह चौहान, धीरेंद्र चौधरी, कॉन्स्टेबल जुनैद अहमद, भोपाल चन्द्र आर्य, नीरज सहित अन्य टीम ने सरसावा हरियाणा बॉर्डर पर गहनता से चैकिंग अभियान के दौरान कार्रवाई करते हुए हरियाणा से तस्करी कर शराब ले जाने वाली उत्तराखंड बस से भारी मात्रा में हरियाणा मार्का की अवैध शराब बरामद की है। बस के परिचालक को गिरफ्तार किया गया है। यह परिचालक हरियाणा के चंडीगढ़ से देहरादून तक बस चलाते थे।
इस बस में ड्राइवर के बैठने की जो सीट होती थी उसके नीचे जगह बनाकर व बस में अलग से बना प्राइवेट बॉक्स में यह शराब की पेटियां रखते थे और फिर बस में सवारियों को बिठाकर हरियाणा से उत्तराखंड लेकर जाते थे। और उसी के साथ यह शराब की तस्करी करते थे, अगर चेकिंग भी होती थी तो वहां तक पुलिस या आबकारी विभाग चेक नहीं कर पाता था क्योंकि सवारियां बैठी होती थी और उस सीट के नीचे व अलग से बनें बॉक्स में यह शराब रखते थे।
मुखबिर की सूचना पर अभियान के दौरान आबकारी टीम को सफ़लता मिली है। परिचालक के विरुद्ध थाना सरसावा में मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है।यह अभियान लगातार जारी रहेगा तस्करों को किसी भी सूरत में बरदाश्त नही किया जाएगा। अगर कोई भी अवैध शराब की तस्करी, मिलावट, ओवररेटिंग करते पकड़ा जाता है तो उसके विरूद्ध कड़ी कार्यवाई अमल में लायी जाएगी। क्षेत्र में आबकारी टीमों को सघन चैकिंग के निर्देश दिए गए है। यह अभियान लगातार जारी रहेगा।