उत्तराखंड: विजिलेंस टीम ने पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार

60

देहरादून। प्रदेश में विजिलेंस की सक्रियता से रिश्वतखोर अधिकारी और कर्मचारी लगातार पकड़े जा रहे हैं। ताजा मामला काशीपुर से सामने आया है। जहां एक पटवारी एवं उसके साथी को ₹7000 की रिश्वत लेते हुए विजिलेंस की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी क्षेत्र के ही एक व्यक्ति से आय प्रमाण पत्र बनाने की एवज में रिश्वत की मांग कर रहा था। विजिलेंस टीम द्वारा पटवारी एवं उसके साथी को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर कागजी कार्यवाही के बाद जेल भेज दिया है।

गौरतलब है कि विजिलेंस की ट्रैप टीम द्वारा एडीजी विजिलेंस वी. मुरुगेशन के निर्देश पर एसपी विजिलेंस नैनीताल के नेतृत्व मे भ्रष्टाचारियों के खिलाफ अभियान चलाते हुए एकाएक कार्रवाई की जा रही है। इसी के क्रम मे उधमसिंहनगर निवासी एक व्यक्ति द्वारा आय प्रमाण बनाने की एवज में उससे सात हज़ार की मांग करने का आरोप लगाते हुए क्षेत्रीय पटवारी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी।जिसका संज्ञान लेते हुए बुधवार क़ो सतर्कता अधिष्ठान सेक्टर नैनीताल, हल्द्वानी की ट्रैप टीम द्वारा उधमसिंहनगर की तहसील काशीपुर में तैनात पटवारी धर्मेंद्र कुमार व उसके साथी क़ो शिकायतकर्ता से सात हज़ार रूपए रिश्वत लेते मौक़े से गिरफ्तार किया गया है।