उपराष्ट्रपति के लिए शुरू हुई वोटिंग, प्रधानमंत्री निराला सबसे पहला वोट

244

नई दिल्ली। भारत के नए उपराष्ट्रपति के चुनाव के लिए आज सुबह वोटिंग शुरू हो गई है। इस चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ और विपक्ष की संयुक्त उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा के बीच मुकाबला है. दोनों सदनों में राजग की मजबूत स्थिति को देखते हुए धनखड़ का जीतना महज औपचारिकता माना जा रहा है। इस बार देखना यह होगा कि क्या विपक्ष राष्ट्रपति चुनाव की तरह ही उपराष्ट्रपति चुनाव में भी क्रॉस वोटिंग करेगा? जाहिर तौर पर विपक्षी खेमे में उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर काफी मतभेद हैं, तो ऐसे में क्रॉस वोटिंग की संभावना पूरी है.