“ऑपरेशन कालनेमी” कारी अब्दुल रहमान गिरफ्तार

43

प्रदेश में धार्मिक पोशाकों में छुपकर गैर कानूनी कार्य करने वालों के खिलाफ धामी सरकार के आदेश पर चलाया जा रहा है “ऑपरेशन कालनेमी”

जादू-टोना, दैवीय प्रकोप आदि का भय दिखाकर झाड़ फूंक के नाम पर भोले भाले लोगों को ठगने वाले लोगो पर भी पुलिस की पैनी नज़र, अभियान के तहत पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए गैर राज्यो के 20 ढोंगी बाबाओं सहित कुल 29 ढोंगी बाबाओं को किया गिरफ्तार

हर बीमारी का इलाज करने का दावा करने वाले दम्पत्ति का दून पुलिस ने किया शर्तिया इलाज, बिना लाइसेंस के जडी बूटियों का दवाखाना चलाने वाले दम्पत्ति को किया गिरफ्तार पति पत्नी द्वारा सडक किनारे अतिक्रमण कर चलाया जा रहा था दवाखाना

देहरादून। देवभूमि में धर्म की आड में लोगो की भावनाओं व आस्थाओं से खिलवाड करने वाले छद्म भेषधारियों के विरूद्व “ऑपरेशन कालनेमि” के नाम से अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत आज विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए साधु-संतों के भेष में घूम रहे 29 ढोंगी बाबाओं को गिरफ्तार किया गया है, जिनके विरुद्ध भारतीय न्याय सुरक्षा संहिता के तहत वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार ढोंगी बाबाओ में 20 व्यक्ति अन्य राज्यो के रहने वाले हैं। इस दौरान पुलिस द्वारा विकास नगर क्षेत्र में कारी अब्दुल रहमान नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया, जिसके द्वारा जादू- टोना, झाड़- फूंक व दुआ के नाम पर लोगों के साथ ठगी की जा रही थी।

इसके साथ ही प्रेमनगर पुलिस ने थाना क्षेत्रान्तर्गत सडक किनारे अतिक्रमण कर बनाये गये दवाखाने में छापेमारी की, जिसे रोशनाबाद हरिद्वार के रहने वाले पति पत्नी चला रहे थे। यह लोग जडी- बूटी की आड में लोगों की बीमारी का शर्तिया इलाज करने के नाम पर दवाईयां बेच रहे थे, जिससे सम्बन्धित कोई भी दस्तावेज वे उपलब्ध नहीं करा पाये। दोनो के द्वारा भोले-भाले लोगों को इलाज के नाम पर दवा बेचना पाये जाने पर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार करने के साथ ही अतिक्रमण कर बनाये गये दवाखाने को बंद करा दिया।

यह हुए गिरफ्तार
01- कारी अब्दुल रहमान पुत्र मो0 नजीर निवासी जमनीपुर, सहसपुर, हाल रामबाग, हरबर्टपुर, विकासनगर।
व 25 अन्य

फर्जी दवाखाना चलाने वाले दम्पत्ति
01: विनोद सिंह पुत्र गुमान सिंह निवासी रोशना बाद जनपद हरिद्वार
02: राधा पत्नी विनोद सिंह निवासी रोशनाबाद हरिद्वार

जादू-टोना, दैवीय प्रकोप आदि का भय दिखाकर झाड़ फूंक के नाम पर भोले भाले लोगों को ठगने वाले लोगो पर भी पुलिस की पैनी नज़र, अभियान के तहत पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए गैर राज्यो के 20 ढोंगी बाबाओं सहित कुल 29 ढोंगी बाबाओं को किया गिरफ्तार

हर बीमारी का इलाज करने का दावा करने वाले दम्पत्ति का दून पुलिस ने किया शर्तिया इलाज, बिना लाइसेंस के जडी बूटियों का दवाखाना चलाने वाले दम्पत्ति को किया गिरफ्तार पति पत्नी द्वारा सडक किनारे अतिक्रमण कर चलाया जा रहा था दवाखाना

पिछले दिनों में 111 ढोंगी बाबाओ को दून पुलिस द्वारा किया जा चुका है गिरफ्तार

देहरादून। देवभूमि में धर्म की आड में लोगो की भावनाओं व आस्थाओं से खिलवाड करने वाले छद्म भेषधारियों के विरूद्व “ऑपरेशन कालनेमि” के नाम से अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत आज विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए साधु-संतों के भेष में घूम रहे 29 ढोंगी बाबाओं को गिरफ्तार किया गया है, जिनके विरुद्ध भारतीय न्याय सुरक्षा संहिता के तहत वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार ढोंगी बाबाओ में 20 व्यक्ति अन्य राज्यो के रहने वाले हैं। इस दौरान पुलिस द्वारा विकास नगर क्षेत्र में कारी अब्दुल रहमान नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया, जिसके द्वारा जादू- टोना, झाड़- फूंक व दुआ के नाम पर लोगों के साथ ठगी की जा रही थी।

इसके साथ ही प्रेमनगर पुलिस ने थाना क्षेत्रान्तर्गत सडक किनारे अतिक्रमण कर बनाये गये दवाखाने में छापेमारी की, जिसे रोशनाबाद हरिद्वार के रहने वाले पति पत्नी चला रहे थे। यह लोग जडी- बूटी की आड में लोगों की बीमारी का शर्तिया इलाज करने के नाम पर दवाईयां बेच रहे थे, जिससे सम्बन्धित कोई भी दस्तावेज वे उपलब्ध नहीं करा पाये। दोनो के द्वारा भोले-भाले लोगों को इलाज के नाम पर दवा बेचना पाये जाने पर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार करने के साथ ही अतिक्रमण कर बनाये गये दवाखाने को बंद करा दिया।

यह हुए गिरफ्तार
01- कारी अब्दुल रहमान पुत्र मो0 नजीर निवासी जमनीपुर, सहसपुर, हाल रामबाग, हरबर्टपुर, विकासनगर।
व 25 अन्य

फर्जी दवाखाना चलाने वाले दम्पत्ति
01: विनोद सिंह पुत्र गुमान सिंह निवासी रोशना बाद जनपद हरिद्वार
02: राधा पत्नी विनोद सिंह निवासी रोशनाबाद हरिद्वार