केदारनाथ उपचुनाव :भाजपा ने नौटियाल को बनाया उम्मीदवार, कांग्रेस रावत को बना चुकी है प्रत्याशी

16

केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव में उम्मीदवारों के नाम से सस्पेंस खत्म हो गया है। भारतीय जनता पार्टी ने आज आशा नौटियाल को प्रत्याशी घोषित कर दिया है।

भारतीय जनता पार्टी की केन्द्रीय चुनाव समिति ने होने वाले उत्तराखंड के विधानसभा उप-चुनाव 2024 हेतु आशा नौटियाल के नाम पर अपनी स्वीकृति प्रदान की है।

वहीं कांग्रेस ने केदारनाथ उपचुनाव में मनोज रावत को केदारनाथ विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाया है। केदारनाथ विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिये नामांकन 29 अक्टूबर तक दाखिल किये जायेंगे जबकि 30 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जाँच होगी, 4 नवंबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे, मतदान 20 नवंबर को होगा जबकि मतों की हिंदी 23 नवंबर को की जाएगी।