कोरोना का सबसे बड़ा विस्फोट,24 घंटे में मिले 1,52,682 मामले, 834 लोगों की मौत

255

नईदिल्ली। लाख कोशिशों के बाद भी देश में कोरोना ने विकराल रूप ले लिया है। आए दिन इस महामारी से हाजारों मरीजों की मौत हो रही है। वहीं पिछले 24 घंटों में डेढ़ लाख के आंकड़े को भी पार कर गया। कोरोना महामारी की शुरुआत से अब तक प्रतिदिन मिलने वाले संक्रमितों की यह सर्वाधिक संख्या है। इससे एक दिन पहले यानी शुक्रवार को एक दिन में कोरोना के 1.45 लाख नए केस मिले थे। कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार को देखकर ऐसा लग रहा है कि दूसरी लहर का कहर जल्द ही देश को पाबंदियों की जद में ला देगा।

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में शनिवार को एक दिन में यानी बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 152,682 नए पॉजिटिव केस मिले। इस दौरान मौत के आंकडों में भी बड़ा इजाफा देखने को मिला और 24 घंटे में ही करीब 834 लोगों की मौतें भी हो गईं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक शनिवार रात तक कोरोना के 152,682 नए मामले मिलने से देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 13358608 हो गई है।

मौत के आंकड़ों पर गौर करें तो अक्टूबर के बाद एक दिन में मरने वालों की यह सबसे अधिक संख्या है। इस तरह से देश में कोरोना वायरस महामारी से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 169270 हो गई है। देश में संक्रमित लोगों की दैनिक संख्या लगातार 32वें दिन बढ़ी है। अभी 10,46,631 संक्रमित लोगों का उपचार चल रहा है, जो अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या का 7.93 प्रतिशत है।

कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने की दर गिरकर 90.80 प्रतिशत रह गई है। देश में 12 फरवरी को सबसे कम 1,35,926 उपचाराधीन मरीज थे। यह संख्या उस समय के कुल मामलों का 1.25 प्रतिशत थी। फिलाहल 1,19,90,859 लोग संक्रमित होने के बाद स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना मृत्यु दर 1.28 प्रतिशत है।

बीते पांच दिनों के कोरोना ग्राफ
9 अप्रैल 2021 का कोरोना डेटा: 144,829 नए केस और 773 मौतें
8 अप्रैल 2021 का कोरोना डेटा: 131,893 नए केस और 802 मौतें
7 अप्रैल 2021 का कोरोना डेटा: 126,315 नए केस और 684 मौतें
6 अप्रैल 2021 का कोरोना डेटा: 115,269 नए केस और 631 मौतें
5 अप्रैल 2021 का कोरोना डेटा: 96,557 नए केस और 445 मौतें

साढ़े 25 करोड़ से अधिक जांच
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार देश में अभी तक 25,52,14,803 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है, जिनमें से 11,73,219 नमूनों की जांच शुक्रवार को की गई थी।

*महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मौत/
पिछले 24 घंटों में जिन 794 लोगों की मौत हुई है, उनमें से महाराष्ट्र में 301, छत्तीसगढ़ में 91, पंजाब में 56, कर्नाटक में 46, गुजरात में 42, दिल्ली में 39, उत्तर प्रदेश में 36, राजस्थान में 32, मध्य प्रदेश और तमिलनाडु में 23-23, केरल में 22, झारखंड में 17, आंध्र प्रदेश और हरियाणा में 11-11 लोग शामिल हैं। देश में संक्रमण से अब तक कुल 1,68,436 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें से महाराष्ट्र में 57,329 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद तमिलनाडु में 12,863, कर्नाटक में 12,813, दिल्ली में 11,196, पश्चिम बंगाल में 10,378, उत्तर प्रदेश में 9,039, पंजाब में 7,390 और आंध्र प्रदेश में 7,279 लोग मारे गए हैं।

12 राज्यों में कोई मौत नहीं
देश में महामारी के बढ़ते प्रकोप के बीच पिछले 24 घंटों के दौरान 12 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में इस बीमारी से एक भी मौत नहीं हुई है। इन राज्यों में अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, अरुणाचल प्रदेश, दादर और नागर हवेली तथा दमन एवं दीव, लद्दाख, लक्षद्वीप, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नगालैंड, पुड्डुचेरी, सिक्किम और त्रिपुरा शामिल हैं।