देहरादून। प्रदेश के चंपावत जिले के लोहाघाट चांदमारी गैस एजेंसी में चौकीदार की नौकरी करने वाले टीकम सिंह को लेकर एक बडा खुलासा हुआ है। जो टीकम सिंह गैस एजेन्सी में रात को चौकीदारी करता है उसके नाम पर कई राज्यों में करोड़ो रुपए का लेनदेन हुआ है।
मामले का खुलासा तब हुआ जब टिकम सिंह के नाम और पते पर रजिस्टर्ड कंपनी ने रातों-रात करोड़ों का सामान खरीद कर दिल्ली में बेच दिया। इसका पता लगते ही GST की टीम टीकम सिंह की खोज में लोहाघाट के चांदमारी पहुंच गई।
चांदमारी लोहाघाट में रजिस्टर्ड
लोहाघाट के चांदमारी के पते पर पंजीकृत कंपनी की ओर से तेलंगाना व दिल्ली में करोड़ों रुपये के सामान की खरीद-बिक्री का मामला सामने आया है। इस कंपनी का रजिस्ट्रेशन पिछले साल जुलाई में हुआ था। कंपनी ने आजतक कोई कारोबार नहीं किया, लेकिन अब अचानक करोड़ों का कारोबार कर दिया।इसकी भनक राज्य वस्तु एवं सेवा कर (GST) विभाग के अधिकारियों को लगी, तो उनके कान खड़े हो गए। कंपनी का निरीक्षण करने टीम जब लोहाघाट पहुंची तो हड़कंप मच गया। अधिकारियों ने बताया कि टीकम सिंह नाम से पंजीकृत फर्म ने तेलंगाना से करोड़ों रुपए की कपड़े की खरीद कर इसे दिल्ली में बिक्री दिखाई है। जुलाई 2023 में रजिस्टर्ड कंपनी ने इससे पहले कोई भी लेनदेन नहीं किया था। अचानक इस तरह का लेनदेन देखकर अपर आयुक्त GST रुद्रपुर जोनल के निर्देश पर फ्राइडे सहायक आयुक्त अखिलेश कुमार अपनी टीम के साथ चांदमारी पहुंचे।
इंडेन गैस में चौकीदार
जांच में सामने आया कि टीकम सिंह लोहाघाट इंडेन गैस कार्यालय में रात को चौकीदारी करते हैं। उनके आधार नंबर और अन्य दस्तावेज से फर्म का संचालन हो रहा था। टीकम का कहना है कि उन्होंने कभी इस तरह की कंपनी रजिस्टर्ड ही नहीं कराई है। मूल रूप से मुरादाबाद के रहने वाला टीकम पिछले 18 से सालों से चौकीदारी कर रहा है।