देहरादून। उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक आज प्रातः 9:30 बजे मुख्यमंत्री आवास में आयोजित होगी जिसमें कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मोहर लगने की संभावना है। जिसमें मुख्य प्रस्ताव आउटसोर्स से लगे स्वास्थ्य कर्मियों के अनुबंध को बढ़ाने का हो सकता है। ज्ञात रहे कि कोरोना काल में 1500 युवाओं की आउट सोर्स के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग में नौकरी लगी थी। कोरोना काल में बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद इन युवाओं को 28 फरवरी से इनकी सेवाएं समाप्त करने का नोटिस दिया गया था जिससे नाराज इन कर्मचारियों ने पिछले 2 दिन कार्य बहिष्कार भी किया है। हरिद्वार कुंभ के नोटिफिकेशन के साथ ही विभिन्न प्रस्तावों को मिल सकती है हरी झंडी
इसके अलावा एक दर्जन से अधिक प्रस्तावों को कैबिनेट में रखा जा सकता ह।