दर्दनाक: गुरू पूर्णिमा पर स्नान करने जा रहे 9 श्रद्धालुओं की मौत

21

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में श्रद्धालुओं से भरी मारुति वैन को ट्रक ने टक्कर मार दी. वैन की CNG लीक हो गई और आग लग गई. हादसे में 5 बच्चों समेत 9 लोग झुलस गए. सभी को इलाज के लिए हास्पिटल में भर्ती कराया गया है. श्रद्धालु गुरु पूर्णिमा पर अनूपशहर गंगा स्नान करने जा रहे थे।

बुलंदशहर में थाना जहांगीराबाद कोतवाली इलाके के जहांगीराबाद- अनूपशहर मार्ग पर श्रद्धालुओं से भरी CNG वाली ईको कार में शॉर्ट सर्किट होने के कारण आग लग गई. बताया जा रहा है कि सभी लोग गुरू पूर्णिमा पर अनूपशहर गंगा घाट पर गंगा स्नान करने के लिए जा रहे थे. इसी दौरान 9 श्रद्धालु ईको कार में आग लगने से झुलस गए. जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. हादसे में चार महिलाएं, चार लड़कियां और एक लड़का झुलसा है. ईको कार सवार सभी श्रद्धालु जहांगीराबाद के गांव से अनूपशहर गंगा स्नान के लिए जा रहे थे. इस दौरान ईको कार को ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर के बाद CNG सिलेंडर से गैस लीक होने लगी और शॉर्ट सर्किट होने से आग लगी है।