केजरीवाल की गिरफ़्तारी पर प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना

77

नई दिल्ली। ED द्वारा देर शाम की गई दिल्ली के मुख्य्मंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ़्तारी पर प्रियंका गांधी ने विरोध किया है। उन्होंने लिखा कि चुनाव के चलते दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल को इस तरह टार्गेट करना एकदम गलत और असंवैधानिक है। राजनीति का स्तर इस तरह से गिराना न प्रधानमंत्री जी को शोभा देता है, न उनकी सरकार को। उन्होंने लिखा कि अपने आलोचकों से चुनावी रणभूमि में उतरकर लड़िये, उनका डटकर मुक़ाबला करिए, उनकी नीतियों और कार्यशैली पर बेशक हमला करिए – यही लोकतंत्र होता है। मगर इस तरह देश की सारी संस्थाओं की ताकत का अपने राजनीतिक मक़सद को पूरा करने के लिए इस्तेमाल करना, दबाव डालकर उन्हें कमज़ोर करना लोकतंत्र के हर उसूल के ख़िलाफ़ है।

उन्होने लिखा कि देश के विपक्ष की सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस के बैंक खाते फ्रीज़ कर दिये गये हैं, तमाम राजनीतिक दलों और उनके नेताओं पर ED, CBI, IT का दिन रात दबाव है, पहले झारखंड के मुख्यमंत्री जेल में डलवा दिये गये हैं, अब दूसरे मुख्यमंत्री केजरीवाल को भी जेल ले जाने की तैयारी हो रही है। ऐसा शर्मनाक दृश्य भारत के स्वतंत्र इतिहास में पहली बार देखने को मिल रहा है।

दिन में हुई सुनवाई के दौरान दिल्ली हाई कोर्ट ने केजरीवाल को गिरफ्तारी से अंतरिम राहत देने से मना कर दिया था. थोड़ी ही देर बाद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया गया है. नई आबकारी नीति मामले में मनीष सिसोदिया पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं।

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्हें प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने नई आबकारी नीति मामले में गिरफ्तार किया है. दिल्ली सरकार पर आरोप लगे थे कि नई एक्साइज़ पॉलिसी की आड़ में भ्रष्टाचार किया गया है. जिसे शराब घोटाला भी कहा गया. केजरीवाल की गिरफ्तारी के साथ इस केस में दिल्ली सरकार के पदों पर बैठे दो शीर्ष नेता कानूनी चंगुल में फंस गए हैं।

ED की टीम शाम को दिल्ली के मुख्यमंत्री के घर पहुंची. साथ में दिल्ली पुलिस फोर्स भी थी. इस पूरे घटनाक्रम से कुछ ही देर पहले दिल्ली हाई कोर्ट ने केजरीवाल की गिरफ्तारी पर रोक नहीं लगाई थी. उनकी तरफ से हाई कोर्ट में ये याचिका दायर की थी कि अगर वो ED के सामने पेश होंगे तो उन्हें गिरफ्तार ना किया जाए. कोर्ट ने ऐसी कोई श्योरिटी नहीं दी, उनकी गिरफ्तारी पर रोक नहीं लगाई।

कोर्ट के इस फैसले के थोड़ी देर बाद ED की टीम केजरीवाल के घर पहुंची. उनके साथ दिल्ली पुलिस की भारी पुलिस फोर्स भी मौजूद थी. केजरीवाल के घर के चारों तरफ पुलिस ने सुरक्षा के इंतजाम पुख्ता किए. उसके बाद उन्हें पूछताछ का समन दिया गया और घर की तलाशी ली गई. पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।