महाकाल मंदिर हादसे पर PM ने दुख जताया, घायलों को एक लाख का मुआवजा

58

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को होली समारोह के दौरान उज्जैन के महाकाल मंदिर में आग लगने की घटना पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने इस घटना को ‘पीड़ादायक’ बताया और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। उधर राज्य के सीएम मोहन यादव घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचे।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को होली समारोह के दौरान उज्जैन के महाकाल मंदिर में आग लगने की घटना पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने इस घटना को ‘दर्दनाक’ बताया और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। एक्स पर अपने आधिकारिक हैंडल पर पीएम मोदी ने हिंदी में पोस्ट किया, ‘होली समारोह के दौरान महाकाल मंदिर में आग लगने की खबर सुनकर मुझे दुख हुआ। मैं आग में घायल हुए भक्तों और पुजारियों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।’

उज्जैन के महाकाल मंदिर में होली समारोह में सोमवार सुबह उस समय भगदड़ मच गई, जब भस्म आरती के दौरान मंदिर के गर्भगृह में भीषण आग लग गई। इससे मंदिर के कर्मचारियों और पुजारियों सहित कई लोग घायल हो गए। घायलों में अनुष्ठान की अध्यक्षता कर रहे मुख्य पुजारी संजय गुरु भी शामिल हैं।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव और उनके राज्य कैबिनेट सहयोगी कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर के अरबिंदो अस्पताल में घायलों से मुलाकात की और उनके इलाज का जायजा लिया। सीएम यादव ने भी घटना पर दुख व्यक्त किया और मजिस्ट्रेट जांच के आदेश देते हुए कहा कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने घायलों को एक-एक लाख रुपए देने की घोषणा भी की है।

मध्य प्रदेश के उज्जैन के जिला कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने बताया कि गर्भगृह में भस्म आरती के दौरान आग लगी. घटना में 14 लोग घायल हैं. उनका इलाज चल रहा है.

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के उज्जैन में भस्म आरती के दौरान महाकाल मंदिर के गर्भगृह में आग लग गई. इसमें 14 लोग झुलस गए, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के वक्त होली का जश्न चल रहा था. इस हादसे में घायल 14 लोगों से 9 की हालत गंभीर होने पर उन्हें इंदौर के लिए रेफर किया गया है. दूसरी तरफ मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अपने सभी कार्यक्रम निरस्त कर इंदौर-उज्जैन के लिए रवाना हुए हैं।

जिला कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने बताया कि गर्भगृह में भस्म आरती के दौरान आग लगी. घटना में 14 लोग घायल हैं. उनका इलाज चल रहा है. वहीं घटना को लेकर पुजारी आशीष शर्मा ने कहा कि महाकाल मंदिर में पारंपरिक होली समारोह आयोजित किया जा रहा था. गुलाल के कारण गर्भगृह में आग फैल गई, जिससे मंदिर के पुजारी झुलस गए. उन्हें तुरन्त अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के दौरान मंदिर में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया।

आरती के दौरान गुलाल डालने से पकड़ी आग
बताया जा रहा है कि भस्म आरती के दौरान महाकाल मंदिर के गर्भगृह में गुलाल डालने से आग लग गई. जिसपर समय रहते काबू पा लिया गया. मंदिर के गर्भगृह की दीवार और छत पर चांदी की परत चढ़ी हुई है. होली पर बाबा महाकाल को रंग चढ़ाया जाता है. इस दौरान चांदी की दीवारें खराब ना हो इसलिए शिवलिंग के ऊपर प्लास्टिक का फ्लेक्स लगा दिया गया. इस दौरान गर्भगृह में पुजारी जब एक दूसरे पर रंग ड़ाल रहे थे तो अचानक आरती की थाल से कपूर फ्लेक्स पर जा गिरा और आग पकड़ ली. जिसपर जल्द काबू भी पा लिया गया।

इससे पहले महाकाल मंदिर में संध्या आरती के दौरान हजारों भक्तों ने बाबा महाकाल के साथ गुलाल की होली खेली थी. मंदिर प्रांगण में ही होलिका दहन भी किया गया. रविवार को भस्म आरती के दौरान 51 क्विंटल फूलों के साथ होली खेली गई. जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे थे।