देहरादून। ज़मीनों का कारोबार करने वाले कई भू माफियाओं ने जमकर कानून का मज़ाक उड़ाया है। जिस विपुल टण्डन के नाम नेहरू कॉलोनी थाने पर जमीनों की धोखाधड़ी किए जाने का नामजद अभियोग पंजीकृत करवाया गया है उस विपुल टण्डन के कारणामों को देखकर हर कोई हैरान रह जाएगा। विपुल टण्डन पुत्र हरिमोहन टण्डन निवासी टर्नर रोड थाना क्लेमंटाउन द्वारा चुनाव आदि कार्यों में इस्तेमाल किए जाने के लिए जो वोटर आईडी कार्ड बनवाया गया उसका नंबर सीटीजे-3531837 है और उसमे उसका असली फोटो भी लगा हुआ है। विपुल टण्डन की उक्त वोटर आईडी कार्ड में उम्र 40 वर्ष दर्शायी गई है।
इसी विपुल टण्डन द्वारा रामानुज पुत्र तीर्थ सिंह निवासी नेहरू कॉलानी के नाम से भी एक और वोटर आईडी कार्ड बनवाया गया है और उसमे भी विपुल टण्डन का फोटो लगा हुआ है उस वोटर आईडी कार्ड का नंबर एजेयू 0340828 है। इसमे रामानुज की उम्र को 51 वर्ष दर्शाया गया है। इस बात का उल्लेख उसके खिलाफ नेहरू कॉलोनी थाने पर दर्ज करवाए गए मुकदमे में भी अंकित है। इस प्रकार से दो-दो वोटर आईडी कार्ड का जमीनों की फर्जी रजिस्ट्रयां करने में इस्तेमाल करने वाले विपुल टण्डन के खिलाफ चल रही विवेचना से और भी कई रहस्यों से पर्दा उठ सकता है और उन लोगों के नाम भी प्रकाश में आ जाएगे जो शहर के बड़े भू माफिया के साथ रहकर परदे के पीछे से जमीनों की फर्जी रजिस्ट्रीयां करवाने में महत्वपूर्ण रोल अदा करते है और वह कभी सामने नहीं आते।