डोईवाला में पत्नी को प्रताडित करने और आत्महत्या के लिए प्रेरित करने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार
देहरादून। डोईवाला थाना क्षेत्र में 31 जुलाई को एक महिला द्वारा दहेज प्रताड़ना से तंग आकर फांसी लगाकर आत्महत्या करने के मामले में पुलिस ने महिला के पति को गिरफ्तार कर लिया है। कोतवाली डोईवाला पर दिनांक 03 अगस्त को दिनेश राजभर पुत्र झुनझन राजभर निवासी ढोलवान पोस्ट हलधरपुर थाना हलधरपुर जनपद मऊ द्वारा प्राथनापत्र देते हुए बताया कि उसकी पुत्री का विवाह केशवपुरी बस्ती में रहने वाले संदीप के साथ हुआ था। संदीप एवं उसके परिजन मेरी पुत्री को अक्सर दहेज के लिए प्रताड़ित करते रहते थे। 31 जुलाई को प्रार्थी की पुत्री ने तंग आकर फांसी पर लटक जान दे दी। तहरीर में संदीप पुत्र हरे राम(पति)
(2) हरे राम (ससुर)
(3) संतोष (देवर)
(4) कुसुम (बहन)
(5) जयप्रकाश (बहनोई)
समस्त निवासीगण केशवपुरी बस्ती राजीवनगर दुर्गा मन्दिर डोईवाला को आरोपी बनाया गया। शिकायत के आधार पर थाना डोईवाला पर मु0अ0सं0-241/2023 धारा 304(B) भादवि बनाम सन्दीप आदि पंजीकृत किया गया।
प्रभारी निरीक्षक डोईवाला द्वारा उक्त घटना की जानकारी उच्चाधिकारीगणो को दी गई, घटना के सम्बन्ध मे प्रभारी निरीक्षक डोईवाला द्वारा थाना डोईवाला पर पुलिस टीम गठित की गई। गठित पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त सन्दीप पुत्र श्री हरे राम निवासी केशवपुरी बस्ती राजीवनगर थाना डोईवाला जिला देहरादून उम्र 26 वर्ष को केशवपुरी बस्ती से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया।