देहरादून दिल्ली के बीच नॉन स्टॉप वोल्वो बस सेवा, मात्र चार घंटे में होगा सफर पूरा

264

देहरादून। उत्तराखंड परिवहन निगम ने देहरादून से दिल्ली के बीच चलने वाली वोल्वो बस सेवा को फिर से शुरू कर दिया है। परिवहन निगम ने यह सेवा उच्च श्रेणी एवं कम समय में सफर तय करने वाले यात्रियों की लगातार बढ़ती मांग को देखते हुए किया है। वॉल्वो बस की नॉनस्टॉप सेवा का संचालन यात्रियों की लगातार बढ़ती हुई मांग के बाद किया गया है। यह नॉन स्टॉप बसें केवल 4 घंटे में दिल्ली से देहरादून और देहरादून से दिल्ली का सफर पूरा करेंगी।

देहरादून से दिल्ली के लिए सुबह 5:00 बजे से रात 11:45 बजे तक 15 वोल्वो बसों का संचालन किया जाएगा। यह बसें लगभग 4 घंटे में देहरादून से दिल्ली की दूरी तय करेंगी जिससे यात्री काफी कम समय में अपने गंतव्य पर पहुंच सकेंगे।

बता दें कि अक्टूबर से परिवहन निगम ने देहरादून दिल्ली के बीच 5 नॉनस्टॉप वोल्वो बसों का ट्रायल शुरू किया था अच्छा रिस्पांस मिलने पर परिवहन निगम ने अब इनकी संख्या में बढ़ोतरी कर 15 बसों का संचालन शुरू कर दिया है। हालांकि अभी तक इनका किराया ₹772 था जो मामूली बढोत्तरी के बाद अब ₹799 होगा।

देहरादून से चलने वाली बसों की समय सारणी
सुबह 5:00 बजे,
6:00 बजे
7:00 बजे
8:00 बजे
9:00 बजे
11:00 बजे
12:00 बजे
2:00 बजे
4:00 बजे
5:00 बजे
6:00 बजे
8:30 बजे
9:30 बजे
11:00 बजे और आखरी बस रात 11:45 बजे दिल्ली के लिए रवाना होगी।

इसी प्रकार दिल्ली से देहरादून के लिए इन नॉन स्टॉप बसों के संचालन समय सुबह 5:00 बजे से शुरू होकर
6:00 बजे
9:00 बजे
10:00 बजे
11:00 बजे
12:00 बजे
1:00 बजे
2:00 बजे
3:00 बजे
शाम को 5:00 बजे
6:00 बजे
रात को 8:00 बजे
10:30 बजे
11:00 बजे और फिर अंतिम बस रात को 12:00 बजे चलेगी।

इन वोल्वो नॉन स्टॉप बसों का सफर यात्री मात्र 4 घंटे में पूरा कर सकेंगे जो कि ट्रेन से भी कम समय होगा। इसीलिए लोगों के बीच इनकी डिमांड और अधिक बढने की संभावना है।