देहरादून: स्पा, होटल, एवं रिजॉर्ट के खिलाफ प्रशासन की बड़ी कार्यवाई,कमरे सीज़ करने के साथ ही लाखों का जुर्माना

149

देहरादून। अंकिता मर्डर केस के बाद और अधिक सख्त हुई सरकार की कार्रवाई होटल स्पा,रिजार्टस के खिलाफ लगातार जारी है। मंगलवार को एसडीएम मसूरी के निर्देशन में जिला पर्यटन अधिकारी, नगर पालिका, एमडीडीए तथा प्रभारी निरीक्षक पुलिस बल मसूरी के साथ टीम गठित कर संयुक्त रूप से मसूरी शहर के होटल, स्पा और रिसॉर्ट्स, शराब की दुकानों व अन्य का आकस्मिक निरीक्षण कर चैकिंग की गयी। चौकिंग के दौरान भारी अनियमित्ता पायी गयी जिस कारण उपरोक्त के विरुद्ध नियमानुसार निम्नलिखित कार्यवाही अमल में लायी गयी।

  • होटल प्रतीक्षा 4 कमरे सीज व 20,000/- जुर्माना –
  • होटल इण्डिया पूर्णतः सीज 5. होटल वेस्टर्न कॉटेज लाईसेंस निरस्त व 10,000/-रू0 जुर्माना
  • होटल सोलिटेयर प्लाजा 1,90,000/-रू0 जुर्माना
  • होटल आशीर्वाद होटल के ऊपर के दो माले जिनमें 10 कमरे व स्विमिंग पूल बना हुआ है सीज तथा 10,000/-रू0 जुर्माना
  • होटल शिवालिक 1,24,000/-रू0 जुर्माना –
  • संजय जैन होम स्टे लाईसेंस निरस्त व 10,000/-रू0 जुर्माना 8. होटल अमर ग्रांट लाईसेंस निरस्त व 10,000/-रू0 जुर्माना
  • जायसवाल होम स्टे लाईसेंस निरस्त व 10,000/-रू0 जुर्माना
  • लण्डौर वाईन शॉप 15,000/-रू0 जुर्माना
  • धारा 83 पुलिस अधिनियम चालान कुल 4 चालान पर – 40,000/-रू0 जुर्माना लगाया गया है।