देहरादून: 14 वर्षीय छात्रा ने स्कूल के बाथरूम में फांसी लगाकर की आत्महत्या

513

नवी कक्षा में पढ़ती थी छात्रा, पुलिस जांच में जुटी

देहरादून। डालनवाला क्षेत्रान्तर्गत सर्कुलर रोड पर स्थित एक प्राइवेट गर्ल्स स्कूल में कल देर रात एक 14 वर्षीय छात्रा द्वारा बाथरूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली गयी, जिसे स्कूल प्रबंधन द्वारा प्राइवेट अस्पताल में ले जाया गया जहाँ डॉक्टरों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया। उक्त सूचना पुलिस को प्राप्त होने पर पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुँचकर शव को कब्जे में लिया गया। आज मृतका के परिजनों के गाजियाबाद से आने के बाद शव का पंचायत नामा भरकर वीडियोग्राफी करते हुए डॉक्टरो के पैनल से शव का पोस्टमार्टम कराया गया।