नीरज सिंह
देहरादून। मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण द्वारा मसूरी में हो रहे अवैध निर्माण पर लगातार कार्यवाही की जा रही है, जिससे अवैध निर्माण करने वाले लोग में बौखलाहट देखी जा रही है।
मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण द्वारा मसूरी के कसमंडा स्टेट में चल रहे अवैध निर्माण को सील किया गया है, बताया जाता है कि बिना नक्शे के स्वीकृति के अवैध निर्माण किया जा रहा था। लगातार शिकायतें मिलने के बाद विभाग ने सीलिंग की कार्यवाही की।
इस बारे में जानकारी देते हुए मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के सहायक अभियंता अभिषेक भारद्वाज ने बताया कि अवैध निर्माण के खिलाफ पहले नोटिस की कार्रवाई की गई थी, लेकिन निर्माण कार्य निरंतर जारी रहा जिसके बाद विभाग के उच्चाधिकारियों के निर्देश के बाद सीलिंग की कार्रवाई की गई है।