नई दिल्ली। पंजाब कांग्रेस में बड़ा उलटफेर हो रहा है। यानि कांग्रेस में सबकुछ ठीक नहीं है। ताजा खबर यह है कि नवजोत सिद्धू ने पंजाब कांग्रेस के प्रधान पद से इस्तीफा दे दिया है।
जानकारी के मुताबिक नवजोत सिद्धू ने अपना इस्तीफा सोनिया गांधी को भेजा है। सिद्धू ने सोनिया गांधी को इस्तीफे के साथ एक चिट्ठी भी लिखा है। फिलहाल इस्तीफा क्यों दिया, इसका अभी तक खुलासा नहीं हो सका है।
आपको बता दें कि पंजाब कांग्रेस में नवजोत सिद्धू और पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के बीच तनातनी चल रही थी। जिसके चलते कैप्टन अमरिंदर सिंह को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था।