नाबालिग चला रहा था स्कूटी, पुलिस ने सीज करने के साथ ही काटा 38 हजार का चालान

309

देहरादून। पुलिस ने एक नाबालिग छात्र का वाहन सीज कर 38500 रूपए का चालान कर दिया। सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक चमोली रेखा यादव के आदेशानुसार नाबालिक वाहन चालकों के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष चैकिंग अभियान के दृष्टिगत गोपेश्वर थाना क्षेत्रान्तर्गत व0उ0नि0 दिनेश पंवार द्वारा वाहन संख्या UK 07 BX 6950 को रोक कर चैक किया गया तो पाया कि एक नाबालिग वाहन चालक चला रहा था। नाबालिग वाहन चालक के अभिभावक को थाने बुला कर नाबालिग को उनके सुपुर्द किया तथा नाबालिक वाहन चालक के अभिभावक के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत 38,500/- रु० का चालान कर वाहन को सीज कर दिया।