देहरादून। उत्तराखंड में नगर निकाय चुनाव का बिगुल बज गया है जिसकी अधिसूचना सोमवार 23 दिसंबर को जारी हो गई है। 23 जनवरी 2025 को मतदान एवं 25 जनवरी 2025 को मतगणना होगी। चुनाव आयोग ने चुनावी प्रक्रिया के दौरान होने वाले खर्च के बारे में जानकारी दी है। नगर प्रमुख नगर निगम पद पर चुनाव लड़ने के लिए सामान्य श्रेणी के प्रत्याशियों को नामांकन पत्र के लिए 800 रुपए और एससी, एसटी, ओबीसी और महिला प्रत्याशियों के लिए 400 रुपए तय किये गए हैं। सामान्य श्रेणी के प्रत्याशियों को जमानत धनराशि 12,000 रुपए और एससी, एसटी, ओबीसी और महिला प्रत्याशियों के लिए 6,000 रुपए तय किया गया है।
उप नगर प्रमुख नगर निगम पद पर चुनाव लड़ने के लिए सामान्य श्रेणी के प्रत्याशियों को नामांकन पत्र के लिए 400 रुपए और एससी, एसटी, ओबीसी और महिला प्रत्याशियों के लिए 200 रुपए तय किया गया है। इसके साथ ही सामान्य श्रेणी के प्रत्याशियों को जमानत धनराशि 5,000 रुपए और एससी, एसटी, ओबीसी और महिला प्रत्याशियों के लिए 2500 रुपए तय किया गया है।
सभासद नगर निगम पद पर चुनाव लड़ने के लिए सामान्य श्रेणी के प्रत्याशियों को नामांकन पत्र के लिए 400 रुपए और एससी, एसटी, ओबीसी और महिला प्रत्याशियों के लिए 200 रुपए तय किया गया है। इसके साथ ही सामान्य श्रेणी के प्रत्याशियों को जमानत धनराशि 4,000 रुपए और एससी, एसटी, ओबीसी और महिला प्रत्याशियों के लिए 2,000 रुपए तय किया गया है।
अध्यक्ष नगर पालिका परिषद पद पर चुनाव लड़ने के लिए सामान्य श्रेणी के प्रत्याशियों को नामांकन पत्र के लिए 500 रुपए और एससी, एसटी, ओबीसी और महिला प्रत्याशियों के लिए 250 रुपए तय किया गया है। इसके साथ ही सामान्य श्रेणी के प्रत्याशियों को जमानत धनराशि 6,000 रुपए और एससी, एसटी, ओबीसी और महिला प्रत्याशियों के लिए 3,000 रुपए तय किया गया है।
■ सदस्य नगर पालिका परिषद पद पर चुनाव लड़ने के लिए सामान्य श्रेणी के प्रत्याशियों को नामांकन पत्र के लिए 200 रुपए और एससी, एसटी, ओबीसी और महिला प्रत्याशियों के लिए 100 रुपए तय किया गया है। इसके साथ ही सामान्य श्रेणी के प्रत्याशियों को जमानत धनराशि 1500 रुपए और एससी, एसटी, ओबीसी और महिला प्रत्याशियों के लिए 750 रुपए तय किया गया है।
अध्यक्ष नगर पंचायत पद पर चुनाव लड़ने के लिए सामान्य श्रेणी के प्रत्याशियों को नामांकन पत्र के लिए 200 रुपए और एससी, एसटी, ओबीसी और महिला प्रत्याशियों के लिए 100 रुपए तय किया गया है। इसके साथ ही सामान्य श्रेणी के प्रत्याशियों को जमानत धनराशि 3000 रुपए और एससी, एसटी, ओबीसी और महिला प्रत्याशियों के लिए 1500 रुपए तय किया गया है।
सदस्य नगर पंचायत पद पर चुनाव लड़ने के लिए सामान्य श्रेणी के प्रत्याशियों को नामांकन पत्र के लिए 100 रुपए और एससी, एसटी, ओबीसी और महिला प्रत्याशियों के लिए 50 रुपए तय किया गया है। इसके साथ ही सामान्य श्रेणी के प्रत्याशियों को जमानत धनराशि 600 रुपए और एससी, एसटी, ओबीसी और महिला प्रत्याशियों के लिए 300 रुपए तय किया गया है।