पत्रकार से बदसलूकी करने वाले पर नही हुई कार्यवाही तो होगा आंदोलन

356

संरक्षण देने वालों का होगा बहिष्कार : आलोक तनेजा

सहारनपुर। वरिष्ठ पत्रकार एवम ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला महासचिव एवम उनके परिवार को धमकी देने वाले आरोपी की एक सप्ताह बीत जाने पर भी पुलिस द्वारा गिरफ्तारी ना होने से नाराज बड़ी संख्या में जिले भर के पत्रकार आज ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष आलोक तनेजा के नेतृत्व में थाना जनकपुरी प्रभारी से मिले तथा उनसे पत्रकार को धमकी देने वाला आरोपी की गिरफ्तार नही होने पर अपनी नाराजगी जताई।

थाना जनकपुरी प्रभारी अभिषेक सिरोही को 24 घण्टे का अल्टीमेटम देते हुए ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष आलोक तनेजा सहित जिले भर के पत्रकारो ने कहा की पत्रकार को धमकी देने वाला यदी नही हुआ गिरफ़्तार तो जिले भर के पत्रकार सडको पर उतकर करेंगे जोरदार आन्दोलन – इस दौरान मीडिया से रु-ब-रु होते हुए ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष आलोक तनेजा ने कहा की केंद्र ओर प्रदेश सरकार पत्रकारों की सुरक्षा के लिए वचन बंद है इसके बाद भी कुछ तुच्छ मानसिकता के लोग पत्रकारों धमका रहे हैं।

उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि पत्रकार को धमकी देने वाले आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने पर आंदोलन होगा और ऐसे लोगों को संरक्षण देने वालों का पत्रकार समाज बहिष्कार करने का काम करेगा।

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला महासचिव नवाजिश खान,जिलाउपाध्यक्ष अनीस सिद्दीकी,अनुज प्रताप सैनी,जिलासचिव विशाल कश्यप,सुबोध हौसले,जोगेन्द्र कल्याण,सुशील कपिल, अवनीश कुमार,जिला प्रचारमंञी सुधीर गुम्बर,जिला संगठनमंञी बी,एम,कश्यप, महेश पाहवा,सदर तहसील अध्यक्ष सुभाष कश्यप,तीरथ कुमार,अनुप धीमा,शाहनवाज खान,कासिफ खान,कासिफ मलिक,आरिफ अंसारी,संजीव खुराना,अरूण धीमा,नायाब कुरैशी,साजिद अली ,बादशाह खान,आंशु,नदीम अंसारी,अजहर खान,परमवीर सिंह,राहुल भारद्वाज,संजू सहगल,तरूण पाराशर,श्रीकांत शर्मा,अनिल यादव,आशीष यादव,तनसीर अहमद,महेन्द्र अरोडा,अनीस चौधरी, डां,जुल्फामअहमद, विपन शर्मा, प्रदीप धीमा सहित ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रवक्ता मनोज कश्यप तथा एसोसिएशन के महानगर प्रभारी कमल कश्यप सहित काफी पत्रकार मौजूद रहे।