पर्यटक स्थलों एवं क्षेत्र में स्वच्छता का रखें विशेष ध्यान: बीर सिंह चौहान

26

धनौला पंचायत प्लास्टिक कचरा प्रबंधन केंद्र से प्लास्टिक बोतलें रीसाइक्लिंग के लिए भेजी गई

देहरादून। सहस्त्रधारा धनौला ग्राम पंचायत प्लास्टिक कचरा प्रबंधन केंद्र से प्लास्टिक की पानी एवं कोल्ड ड्रिंक की बोतलों की पेटी बनाकर रीसाइक्लिंग के लिए भेजी गई। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य बीर सिंह चौहान एवं स्वजल परियोजना से श्रीमती मंजू जोशी सामुदायिक विशेषज्ञ ने गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य बीर सिंह चौहान ने सहस्त्रधारा मालदेवता आने वाले पर्यटकों एवं क्षेत्रवासियों से अपील की कि वह स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें।

रायपुर ब्लॉक की पंचायतों – कार्लिगार्ड, धनौला, खैरी मान सिंह, थेवा मालदेवता एवं अस्थल में पर्यावरण सखियों द्वारा सूखा कचरा एकत्रित कर इस केंद्र में लाया जाता है। यहाँ कॉम्पेक्टर की सहायता से इन बोतलों को पेटी बनाकर कम जगह में अधिक सामान रखने में आसानी होती है।

कई संस्थाओं द्वारा समय-समय पर जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं, जिससे गाँव में कचरा न जलाया जाए और न ही नदी में फेंका जाए। जुलाई 2023 से जून 2024 तक 830 किलोग्राम प्लास्टिक की बोतलों को देहरादून से काशीपुर भेजा गया, जहाँ इस प्लास्टिक को मशीन से दाना बनाकर टी-शर्ट और धागे बनाने के लिए उपयोग में लाया जाता है।इस दौरान ज्ञानदीप अग्निहोत्री, असलम खान, आरती अग्रवाल, निकिता पूजा, राजेंद्र, पर्यावरण सखियाँ रीमा कंडेल, सुधा पंवार, मुक्ता पंवार आदि शामिल हुए।