पश्चिम बंगाल में ममता को 79 सीटों पर बढत, BJP को 64 पर बढ़त

373

पश्चिम बंगाल में ममता को 79 सीटों पर बढत, BJP को 64 पर बढत

नई दिल्ली। कोरोना संकट के बीच 5 राज्यों में हुए चुनाव के वोटों की गिनती शुरू हो गई है। सुबह 8 बजे से काउंटिंग शुरू हो गई है। वोटिंग की गिनती शुरू होते ही रूझान भी सामने आने शुरू हो गए हैं।

बंगाल के रुझानों में टीएमसी लगातार बीजेपी से आगे चल रही है। अब टीएमसी 79 और बीजेपी 64 सीटों पर लीड बनाई हुई है। लेकिन बीजेपी के तमाम बढ़े चहेरे बाबुल सुप्रीयो, लॉकेट चटर्जी, पायल सरकार आगे चल रहे हैं। वहीं देबरा से बीजेपी की भारती घोष भी शुरुआती रुझानों में आगे है।