पांच राज्यों में एक महीने के भीतर लग जाएगी आचार संहिता, निर्वाचन आयोग ने तैयारी की तेज

328

देहरादून। उत्तर प्रदेश उत्तराखंड समेत देश के 5 राज्यों में प्रस्तावित विधानसभा चुनाव के लिए जनवरी के पहले या दूसरे सप्ताह से आचार संहिता लग सकती है। चुनाव आयोग ने इसकी तैयारियां तेज कर दी हैं। माना जा रहा है कि 11 से 12 जनवरी तक आचार सहिंता प्रभावी हो जाएगी। यही नहीं इन चुनावों में पिछले चुनाव की तुलना में आचार सहिंता की अवधि कम हो सकती है। चुनाव आयोग ने 5 जनवरी तक सभी राज्यों को वोटरलिस्ट के अंतिम प्रकाशन के भी निर्देश दिए हैं।