पुनीत कार्य: पार्षद जी ने क्षेत्रवासियों संग मिलकर कराया बिटिया का विवाह

29

देहरादून। श्रीहरि के कल्याण कारी पर्व पापांकुशा एकादशी के शुभ दिन पर निवर्तमान पार्षद रमेश कुमार मंगू ने अपनी धर्मपत्नी कुसुम वर्मा पूर्व प्रधान भारूवाला ग्रांट के साथ सेवला खुर्द निवासी एक बिटिया का बाबा भूरे देव मंदिर में वी.आर वर्मा निवासी सुभाषनगर के सहयोग से विवाह करवा कर कन्यादान कर वर-वधु को शुभाशीष देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ शुभकामनाएं दीं।

रमेश कुमार मंगू ने बताया कि इस विवाह में पंडित अनिल कुमार शर्मा,आशिमा विहार एवं सुभाषनगर वासियों ने बहुत सहयोग किया, सभी ने मिलकर वर-वधू को घर- गृहस्थी संबंधित सभी सामान उपहार स्वरूप भेंट किये। उन्होंने बताया सभी लोग समय समय पर इस प्रकार से आपसी सहयोग कर आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की मदद करते रहते हैं।

आज के विवाह समारोह में सीएम भाटिया, कर्नल बिष्ट, के वी दीक्षित, एम एम लाल, एस के वर्मा, सुखवीर गुप्ता, रामलखन पंवार,अजय शर्मा, श्रीमती सुधा चौधरी, श्रीमती रीना पंवार,प्रभा बडोनी, श्रीमती दीक्षित, श्रीमती मलिक, सुमित्रा पंवार, श्रीमती गुप्ता, श्रीमती मित्तल,श्रीमती वर्मा समेत उपाथित सभी ने वर वधु को आशीर्वाद दिया।