पुलिस चौकी के अंदर घुसा सांभर, मची अफरा -तफरी

29

 

देहरादून। राजधानी देहरादून के कुल्हाल बॉर्डर क्षेत्र में उस समय अफरा -तफरी मच गई, जब एक जंगली सांभर अचानक पुलिस चौकी के भीतर घुस आया। अप्रत्याशित रूप से चौकी परिसर में सांभर को देखकर पुलिसकर्मियों और आसपास मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। स्थिति तब और गंभीर हो गई, जब सांभर चौकी से बाहर निकलकर व्यस्त बाजार की ओर दौड़ पड़ा।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सांभर काफी घबराया हुआ था और तेज रफ्तार में इधर-उधर भागने लगा। उसे देख दुकानदारों ने आनन -फानन में अपनी दुकानें बंद कर दीं, वहीं राहगीर अपनी जान बचाने के लिए सुरक्षित स्थानों की ओर भागते नजर आए। कुछ देर के लिए पूरे बाजार क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने तुरंत क्षेत्र को खाली कराया और यातायात को नियंत्रित किया, ताकि किसी प्रकार की जनहानि न हो। वन विभाग की टीम ने काफी मशक्कत के बाद सांभर को सुरक्षित दिशा में खदेड़कर जंगल की ओर भेज दिया।
गनीमत यह रही कि इस पूरी घटना में कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ और न ही किसी बड़े नुकसान की सूचना है। वन विभाग के अधिकारियों का मानना है कि जंगल से सटे इलाकों में मानवीय गतिविधियों के बढ़ने और भोजन की तलाश में जंगली जानवर आबादी वाले क्षेत्रों की ओर आ रहे हैं।

कांग्रेस सेवादल के प्रदेश प्रवक्ता भास्कर चुग ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे क्षेत्रों में निगरानी बढ़ाई जाए और वन्यजीवों की सुरक्षित आवाजाही के लिए ठोस कदम उठाए जाएं, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में मानव और वन्यजीवों के बीच संघर्ष की घटनाएं सामने आ रही हैं जिनमें कई लोगों की जान भी जा चुकी है। यह घटना एक बार फिर मानव और वन्यजीवों के बीच बढ़ते टकराव की ओर इशारा करती है।