पूर्व मंडल अध्यक्ष की हत्या से व्यथित भाजपा नेता बुटोला की PM मोदी से अपील

20

 

देहरादून। भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष रोहित नेगी की हत्या ने पूरे क्षेत्र एवं क्षेत्रवासियों को झझकोर कर रख दिया है। हर कोई इस हत्याकांड की निंदा करने के साथ ही आरोपियों को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहा है। चंद्रबनी वार्ड से पूर्व पार्षद एवं भाजपा नेता सुखबीर बुटोला ने भी सोशल मीडिया के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था पर सरकार को आवश्यक दिशा निर्देश देने की भावुक अपील की है।

सुखबीर बुटोला द्वारा लिखी गई पोस्ट

माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार
उत्तराखंड राज्य में कल युवा नेता एवं समाज सेवी के रूप में उभरते सितारे रोहित नेगी की गोली से हत्या होने को सामान्य घटना के रूप में नहीं लिया जा सकता। यह पूरे उत्तराखंड एवं विशेष कर देहरादून जिसको की शिक्षा हब के रूप में विकसित किया गया था, शिक्षा का हब न होकर नशा व जुर्म के हब के रूप में विकसित होता जा रहा है। जो की सरकार के लिए चिंता जनक तो है ही लेकिन देहरादून के निवासियों के लिए एक गंभीर खतरा बनकर उभर रहा है। आए दिन स्थानीय निवासियों के साथ बाहरी व्यक्तियों द्वारा कोई ना कोई दुर्व्यवहार कि शिकायत मिलती रहती है।

प्रायः देखने में आता है कि पूरी रात लड़के-लड़कियां सड़क पर नशे की हालत में तथा अमर्यादित हालत में घूमते हुए नजर आते हैं, यदि स्थानीय व्यक्तियों द्वारा उनको रोका जाता है तो प्रायः उनके साथ मारपीट की जाती है। यह घटना केवल एक परिवार के साथ नहीं है बल्कि संपूर्ण क्षेत्र के साथ है।यह बच्चा केवल एक परिवार का नहीं बल्कि संपूर्ण क्षेत्र का बच्चा था। हम सबको राजनीति तथा क्षेत्र की भावना से ऊपर उठकर एकजुट होकर इस घटना का विरोध करना है। तथा हत्यारो को फांसी की सजा दी जानी चाहिए।

महोदय इसी प्रकार उत्तराखंड में विभिन्न स्थानों पर लूटपाट चोरी डकैती बलात्कार महिला अपराध अपराधिक घटनाओं में निरंतर वृद्धि होना बहुत ही चिंता जनक हैं और सरकार के कार्य प्रणाली पर भी एक बहुत बड़ा प्रश्न चिन्ह है और उत्तराखंड पुलिस की कार्यप्रणाली को भी दर्शा रहा है। मेरा अनुरोध है कि इस संबंध में उत्तराखंड सरकार को कठोर निर्णय लेने हेतु अवगत कराने की कृपा करें। मैं भाजपा का कार्यकर्ता
आज बहुत व्यथित होकर यह लिखने पर मजबूर हूं।

धन्यवाद में सुखबीर बुटोला पूर्व मंडल अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी