पैट्रोल पम्प कर्मचारी से मारपीट करने वाले आरोपी गिरफ्तार

6

अस्तित्व टाइम्स

देहरादून। मसूरी सुवाखोली मार्ग स्थित पेट्रोल कर्मियों से देर रात मारपीट करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पेट्रोल पंप स्वामी कुनाल सेठी ने आरोपियों के खिलाफ कोतवाली मसूरी पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमे उनके द्वारा बताया गया कि सुआखोली स्थित पैट्रोल पम्प पर 03 कारों में आए युवक पैट्रोल भरवाने पैट्रोल पम्प पर आये। युवकों द्वारा 500 रू0 का पैट्रोल भरवाकर पेटीएम के माध्यम से पेमेंट किया गया इस दौरान अन्य कारों में सवार युवक वहीं पैट्रोल पम्प पर ही अपनी कारों को खडा करके बहुत ही तेज आवाज में म्यूजिक बजाने लगे। जिस पर पैट्रोल पंप पर कार्यरत कर्मचारी सूरज नौटियाल द्वारा उन्हें पैट्रोल पंप पर तेज आवाज में म्यूजिक बजाने से मना करते हुए टोका गया तो कार सवार चालक व साथियों द्वारा पैट्रोल पंप कर्मचारियों के साथ गाली-गलौच करते हुए उसके साथ मार-पिटाई शुरू कर दी, जिसे देखकर पैट्रोल पम्प पर कार्यरत अन्य कर्मचारियों द्वारा बीच-बचाव करने की कोशिश की गई तो युवको द्वारा उनके साथ भी मारपिटाई की गयी व सभी वहां से फरार हो गये प्रार्थना पत्र के आधार पर कोतवाली मसूरी पर मु0अ0सं0: 57/24 धारा: 115(2), 191, 304(2), 351(2) तथा 352 भा0न्या0सं0 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।

अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए SSP द्वारा आवश्यक निर्देश दिये गये, पुलिस टीम द्वारा पैट्रोल पम्प तथा आस-पास आने जाने वालें रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों से अभियुक्तों के सम्बन्ध में जानकारी एकत्रित की साथ ही पेटीएम पर किये गये लेनेदेन से अभियुक्त आयुष रावत के सम्बन्ध में भी जानकारियां की। मसूरी पुलिस तथा एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर घटना में शामिल 02 मुख्य अभियुक्तों 01: अर्पण थापा पुत्र अश्विनी थापा, निवासी: लेन नम्बर 02 नेहरू ग्राम 18 वर्ष को नेहरू ग्राम क्षेत्र से तथा 02: आदित्य रावत उर्फ गोपू पुत्र राम पाल सिंह निवासी: 06 नम्बर पुलिया मेन चौक थाना रायपुर उम्र 22 वर्ष को रायपुर क्षेत्र से हिरासत में लिया गया। जिनसे पूछताछ के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है। घटना में शामिल अन्य अभियुक्ति की तलाश जारी है।

विवरण अभियुक्तगण:
01: अर्पण थापा पुत्र अश्विनी थापा, निवासी: लेन नम्बर 02 नेहरू ग्राम उम्र 18 वर्ष
02: आदित्य रावत उर्फ गोपू पुत्र राम पाल सिंह निवासी: 06 नम्बर पुलिया मेन चौक थाना रायपुर उम्र 22 वर्ष

*पुलिस टीम:*
01: निरीक्षक अरविन्द कुमार, प्रभारी निरीक्षक मसूरी
02: उ0नि0 कृष्ण कुमार व0उ0नि0 मसूरी
03: कां0 चन्द्रवीर सिंह रावत
04: कां0 ड्रा0 जयपाल सिंह रावत

*एसओजी टीम:*
01: निरीक्षक शंकर सिंह बिष्ट
02: उ0नि0 संदीप लोहान
03: कां0 ललित
04: कां0 विपिन
05: कां0 आशीष शर्मा