देहरादून। प्रदेश के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर प्राइमरी स्कूलों को खोलने पर विचार विमर्श किया। स्कूल खोलने पर सहमति बनने के बाद पांडे ने शिक्षा सचिव राधिका झा को 21 सितंबर से प्राइमरी स्कूल खोलने के निर्देश दे दिए हैं।
आपको बता दें कि शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे में आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर प्राइमरी स्कूलों को खोलने पर चर्चा की जिसके बाद मुख्यमंत्री ने भी स्कूलों को खोलने को लेकर सैद्धांतिक सहमति प्रदान कर दी जिसके बाद शिक्षा मंत्री ने शिक्षा सचिव को 21 सितंबर से प्रदेश के सभी सरकारी प्राइमरी स्कूल और प्राइवेट स्कूल पांचवी तक खोलने की अनुमति प्रदान कर दी है। जिसको लेकर जल्द ही शिक्षा विभाग के द्वारा अब गाइडलाइन जारी कर दी जाएगी।
प्रदेश के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने इसकी जानकारी देते हुए साफ तौर पर कहा कि हमारे बच्चे पिछले काफी समय से स्कूल नहीं जा पा रहे हैं इसको देखते हुए तमाम गाइडलाइन का पालन करते हुए स्कूलों को खोलने का फैसला लिया गया है।