भेजी गई मदद में जीवन रक्षक दवाएं, सर्जिकल सामान, तंबू, स्लीपिंग बैग, तिरपाल, स्वच्छता सुविधाएं, जल शोधन गोलियां समेत अन्य कई आवश्यक वस्तुएं शामिल हैं
नई दिल्ली। इजरायल और हमास के बीच पिछले कई दिनों से युद्ध जारी है। इस युद्ध की वजह से वहां के लोगों को बड़ी दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है। हजारों लोगों का घर उजड़ गया है। खाने के लिए खाना नहीं है और प्यास बुझाने के लिए साफ़ पानी की भारी किल्लत है। लोग खुली सड़कों पर सोने को मजबूर हैं। इसी बीच फिलिस्तीन के नागरिकों की मदद के लिए भारत आगे आया है। विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि भारत ने फिलिस्तीन के लोगों के लिए मानवीय सहायता भेजी है, जिसमें चिकित्सा सहायता और आपदा राहत सामग्री शामिल है।

जीवन रक्षक दवाएं और सर्जिकल सामान भी भेजा
अरिंदम बागची ने बताया कि चिकित्सा आपूर्ति में आवश्यक जीवन रक्षक दवाएं और आपातकालीन चिकित्सा स्थितियों से निपटने के उद्देश्य से सुरक्षात्मक और सर्जिकल वस्तुएं शामिल हैं। इसके साथ ही तत्काल राहत के लिए मानवीय सहायता में तरल पदार्थ और दर्द निवारक दवाओं को शामिल किया गया है। लगभग 32 टन वजनी आपदा राहत सामग्री में टेंट, स्लीपिंग बैग, तिरपाल, जल शोधन गोलियां आदि शामिल हैं।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि भारत राहत सामग्री लेकर भारतीय वायुसेना का C17 विमान हिंडन एयरबेस से रवाना हुआ था। जो मिस्र के एल-अरिश हवाई अड्डे पर उतरा और वहां से ट्रकों की मदद से आगे राहत सामग्री पहुंचाई गई। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अरिंदम बागची ने कहा, “भारत फिलिस्तीन के लोगों को मानवीय सहायता भेज रहा है। फिलिस्तीन के लोगों के लिए लगभग 6.5 टन चिकित्सा सहायता और 32 टन आपदा राहत सामग्री IAF का विमान C-17 मिस्र के एल-अरिश हवाई अड्डे पहुंच गया है।”